प्योर गोत्र का कंसेप्ट झूठा
मुझे बहुत ही गर्व था अपने राठी होने पर
उससे ज्यादा दर्द हुआ पवित्रता के खोने पर
मग़र एक दिन पता चला यह झूठ है
वैज्ञानिक आधार पर प्योर का ये कंसेप्ट
गोत्र के बारे में सही नहीं ठहराते हैं
मानो दो सौ साल पहले मेरे वंसज हुए
राठी और हुड्डा मेरे पिता साइड के गोत्र
पूनिया श्योरान मेरे माता साइड के गोत्र
उनकी संतान राम सिंह जिसका नाम
राम सिंह राठी हुड्डा पूनिया श्योरान हुआ
फिर राम सिंह की शादी राम कली से हुई
रामकली दहिया मलिक खत्री गुलिया थी
राम सिंह राम कली ने रोशनी को जनमा
रोशनी हुई राठी हुड्डा पूनिया श्योरान
दहिया मलिक खत्री गुलिया उसका नाम
इस तरह आठवीं पीढी तक आते आते
पाँच सौ बारा गोत्रों का मिश्रण राठी
दसवीं पीढ़ी तक पहुंचा तो दो हजार
अड़तालीस गोत्रों का बना बढ़िया घोल
इस तरह खुल गयी राठी प्योर खून की पोल
और मुझे प्योरिटी खोकर धक्का लगा
विज्ञानं और वैज्ञानिकों पर गुस्सा जागा
मग़र क्या हो सकता है सच तो सच है
प्योर राठी का खून नहीं दौड़ रहा मेरे में
बहुत अफ़सोस हुआ है मुझे यह जानकर
समाज के संस्कृति के ठेकेदारों ने क्यूं
ढोंग रचाया गोत्र की पवित्रता का इतना
कहीं सुनते हो तो मुझे जवाब चाहिए मेरी जिज्ञासा का समाधान जतायिये
मुझे बहुत ही गर्व था अपने राठी होने पर
उससे ज्यादा दर्द हुआ पवित्रता के खोने पर
मग़र एक दिन पता चला यह झूठ है
वैज्ञानिक आधार पर प्योर का ये कंसेप्ट
गोत्र के बारे में सही नहीं ठहराते हैं
मानो दो सौ साल पहले मेरे वंसज हुए
राठी और हुड्डा मेरे पिता साइड के गोत्र
पूनिया श्योरान मेरे माता साइड के गोत्र
उनकी संतान राम सिंह जिसका नाम
राम सिंह राठी हुड्डा पूनिया श्योरान हुआ
फिर राम सिंह की शादी राम कली से हुई
रामकली दहिया मलिक खत्री गुलिया थी
राम सिंह राम कली ने रोशनी को जनमा
रोशनी हुई राठी हुड्डा पूनिया श्योरान
दहिया मलिक खत्री गुलिया उसका नाम
इस तरह आठवीं पीढी तक आते आते
पाँच सौ बारा गोत्रों का मिश्रण राठी
दसवीं पीढ़ी तक पहुंचा तो दो हजार
अड़तालीस गोत्रों का बना बढ़िया घोल
इस तरह खुल गयी राठी प्योर खून की पोल
और मुझे प्योरिटी खोकर धक्का लगा
विज्ञानं और वैज्ञानिकों पर गुस्सा जागा
मग़र क्या हो सकता है सच तो सच है
प्योर राठी का खून नहीं दौड़ रहा मेरे में
बहुत अफ़सोस हुआ है मुझे यह जानकर
समाज के संस्कृति के ठेकेदारों ने क्यूं
ढोंग रचाया गोत्र की पवित्रता का इतना
कहीं सुनते हो तो मुझे जवाब चाहिए मेरी जिज्ञासा का समाधान जतायिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें