विज्ञानं बनाम चमत्कार
इस पैंतालिस खरब वर्ष पुराने ग्रह पृथ्वी और लगभग एक सौ पचास वर्ष पुराने सम्पूर्ण जगत पर मनुष्य बीस खरब से भी कम वर्षों से निवास कर रहा है । हमारा लिखित इतिहास दस हजार से भी कम वर्ष पुराना है और हमारा सब से पुराना शहर जेरीचो , जो इसरायल में है सात हजार साल पुराना है ।
आज मनुष्य पर दो प्रभाव हावी होते जा रहे हैं --- धर्म और विज्ञानं जिसमें धर्म विज्ञानं से कहीं अधिक पुराना है । धर्म और विज्ञानं दोनों की ही उत्पत्ति मनुष्य में निहित ज्ञान और विवेक से हुई है । प्रश्न करने की क्षमता का ही दूसरा नाम है ज्ञान और विवेक । इसलिए यह अंदाज लगाया जा सकता है कि सुदूर भूतकाल में , जब मनुष्य में विवेक की क्षमता हासिल हुई , तो उसने स्वयं से प्रश्न किये होंगे -- कम से कम चार प्रकार के प्रश्न ।
पहला प्रश्न , अपने इर्दगिर्द निर्जीव वस्तुओं के विषय में -- जैसे , जल , वायु,पृथ्वी , और धातु संबंधी प्रश्न ।
दूसरा स्वयं द्वारा अनुभव किये गए प्रकाश, गर्मी ,ध्वनि ,तूफ़ान , बिजली , आदि जैसे -- भौतिक पदार्थ सम्बन्धी प्रश्न ।
तीसरा , पृथ्वी से बाहर शक्तियों ,नित्य सूर्य का उगना , डूबना , चाँद सितारे, विभिन्न नक्षत्र मंडलों से ग्रहों का गुजरना और ग्रहण जैसी अलौकिक घटनाओं सम्बन्धी प्रश्न ।
चौथा , आदि मानव के मन में अपने इर्दगिर्द की जीवित वस्तुओं के विषय में भी प्रश्न उठे होंगे --उदाहरणार्थ , जन्म , रोग, मृत्यु आदि ।
इस पैंतालिस खरब वर्ष पुराने ग्रह पृथ्वी और लगभग एक सौ पचास वर्ष पुराने सम्पूर्ण जगत पर मनुष्य बीस खरब से भी कम वर्षों से निवास कर रहा है । हमारा लिखित इतिहास दस हजार से भी कम वर्ष पुराना है और हमारा सब से पुराना शहर जेरीचो , जो इसरायल में है सात हजार साल पुराना है ।
आज मनुष्य पर दो प्रभाव हावी होते जा रहे हैं --- धर्म और विज्ञानं जिसमें धर्म विज्ञानं से कहीं अधिक पुराना है । धर्म और विज्ञानं दोनों की ही उत्पत्ति मनुष्य में निहित ज्ञान और विवेक से हुई है । प्रश्न करने की क्षमता का ही दूसरा नाम है ज्ञान और विवेक । इसलिए यह अंदाज लगाया जा सकता है कि सुदूर भूतकाल में , जब मनुष्य में विवेक की क्षमता हासिल हुई , तो उसने स्वयं से प्रश्न किये होंगे -- कम से कम चार प्रकार के प्रश्न ।
पहला प्रश्न , अपने इर्दगिर्द निर्जीव वस्तुओं के विषय में -- जैसे , जल , वायु,पृथ्वी , और धातु संबंधी प्रश्न ।
दूसरा स्वयं द्वारा अनुभव किये गए प्रकाश, गर्मी ,ध्वनि ,तूफ़ान , बिजली , आदि जैसे -- भौतिक पदार्थ सम्बन्धी प्रश्न ।
तीसरा , पृथ्वी से बाहर शक्तियों ,नित्य सूर्य का उगना , डूबना , चाँद सितारे, विभिन्न नक्षत्र मंडलों से ग्रहों का गुजरना और ग्रहण जैसी अलौकिक घटनाओं सम्बन्धी प्रश्न ।
चौथा , आदि मानव के मन में अपने इर्दगिर्द की जीवित वस्तुओं के विषय में भी प्रश्न उठे होंगे --उदाहरणार्थ , जन्म , रोग, मृत्यु आदि ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें